गौमूत्र की वैज्ञानिक महिमा
नमस्ते जी हमने आजकल देखा है कि बहुत से लोग हैं ऐसे जो गोमूत्र का और हिंदुओं का मजाक उड़ाते हैं इस बात पर कि वह गौ मूत्र का पान करते हैं गौ मूत्र पीते हैं इस बात पर बहुत ज्यादा मजाक उड़ाया जाता है तुम्हें यह केवल उन को उत्तर देने के लिए लिख रहा हूं। जो व्यक्ति जिसको जान थोड़ा कम होता है तो उन बातों का भी मजाक उड़ाता है जो उसके समझ में नहीं आती जैसे कि अगर कुछ सौ साल पहले लोगों से बोलते हैं कि पृथ्वी गोल है भारत में सब जानते थे विदेश में किसी को बोलते कि पृथ्वी गोल है तो कोई नहीं मानता और जिसने पृथ्वी को गोल बना उसका मजाक उड़ाया जाता यहां तक की हत्या भी कर दी गई थी गैलीलियो की इसी से पता चलता है कि सत्य बोलने वाले यदि अज जैनियों के सामने सत्य बोले तो अज्ञानी लोग भी उनका मजाक उड़ाते हैं क्योंकि उन्हें पूर्ण जान नहीं होता अब आते हैं इस बात पर कि गोमूत्र का से क्या संबंध है तो यदि हम गोमूत्र को देखें क्या है ऐसे लोग जो गोमूत्र का मजाक उड़ाते हैं यह लोग ज्यादातर वैज्ञानिकों की बातों को आंखें बंद करके मान लेते हैं कि जो वैज्ञानिकों ने बोल दिया उसको आंखें बंद करके मान लेना। इलिए इनको वैज्ञानिकों की भाषा में ही उत्तर दिया जाए तो ठीक रहेगा अब कुछ पेटेंट हुए हैं गोमूत्र पर उन पेटेंट की जानकारी में देता हूं चाहे गूगल पर सर्च करके तक किसी भी सर्च इंजन पर सर्च करके चाहे खुद पेटेंट ऑफिस में जाकर सर्च कर लीजिएगा आपको यह बात मिलेगी तो देखे गोमूत्र पर कौन-कौन से पेटेंट हुए
US7718360 B2 – 18/05/2010 Composition (RCUD)for protecting and / or repairing DNA from oxidative damages and a method thereof; Chakrabarti et al, CSIR, India-
Redistilled cow’s urine distillate (RCUD) having benzoic acid and hexanoic acid components, with ammonia content ranging between 5-15 mg/L, and optionally along with anti-oxidants was found useful for protecting and/or repairing DNA.
इसका अर्थ है कि गौ मूत्र में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिसके कारण हमारा डीएनए तक रिपेयर हो सकता है और गोमूत्र में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेडिकल ऑक्सीजन को खून में उसको नष्ट कर देते हैं आज कल के जो लोग हैं जो गोमूत्र का मजाक उड़ाते हैं वह लोग मुझसे ग्रीन टी पीते हैं और खूब गर्व से बताते हैं कि ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट से उसको पीना अच्छा होता है स्वास्थ्य के लिए लेकिन ग्रीन टी से अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गोमूत्र में है उसको पीने वालों को यह लोग मूर्ख कहते हैं। आगे देखते हैं
WO0232436A1 – 4/25/2002 with equivalent patents in Mexico, France, Europe, Germany, China, Brazil, Australia and Austria; Use of bioactive fraction from cow urine distillate (GO MUTRA) as a bioenhancer of of anti-infective, anti-cancer agents and nutrients – Khanuja et al, CSIR, India
The invention relates to a novel pharmaceutical composition comprising an effective amount of bio-active fraction form cow urine distillate as a bioavailability facilitor and pharmaceutically acceptable additives selected from anticancer compounds, antibiotics, drugs, therapeutic and nutraceutic agents, ions and similar molecules which are targeted to the living systems.
अगला पेटेंट को देखिए इस विषय पर पेटेंट कई देशों में हुए हैं फ्रांस, मैक्सिको,जर्मनी, ब्राज़ील बहुत देशों में इस विषय पर पेटेंट हो चुके हैं और क्या कहते हैं यह कहते हैं कि गौ मूत्र में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर में इंफेक्शन रोकते हैं और कैंसर खत्म करते हैं शरीर का का अर्थ है गोमूत्र पीने वाले व्यक्ति को कभी जीवन में न इनफेक्शन होगा ना कभी कैंसर होगा इतने उत्तम गुण हैं गौ मूत्र में पर यह मैं नहीं कह रही है तो इतने सारे देशों के वैज्ञानिक कह रहे फ्रांस जर्मनी ब्राजील अमेरिका हर जगह के वैज्ञानिक ये कह रहे हैं कि गोमूत्र से कैंसर ठीक हो सकता है।
इसी विषय पर अमेरिका और साउथ अफ्रीका के पेटेंट भी देखिए (ZA200302276A – 4/28/2004 South Africa US2002164378A1 – 11/7/2002)
आगे देखते हैं -
US6410059B1 – 6/25/2002 Pharmaceutical Composition containing cow urine distillate and an antibiotic
A pharmaceutical composition comprising an antibiotic and cow urine distillate in an amount effective to enhance antimicrobial effect of the antibiotic is disclosed. The antibiotic can be an antifungal agent. The antibiotic can be a quinolone or a fluoroquinolone. The antifungal agent can be azoles, clotrimazole, mystatin or amphotericin.
अगला पेटेंट देखते हैं यह पेटेंट्स यूएसए ने करवाया है पेट में कहा है कि गोमूत्र में एंटी एंटी बायोटिक और एंटीफंगल एजेंट्स होते हैं और भी बहुत तरह के इस में लिखे हैं कंपाउंड्स माय स्टैटिन है एम फोर्ट्रेस इन है अभी अभी बहुत कुछ होता है गौ मूत्र में इन सब से एंटी हम सारे वैज्ञानिक बात को जानते हैं कि आज के समय में एंटीबायोटिक्स अपनी क्षमता खो रहे हैं और एक समय ऐसा आएगा जब एंटीबायोटिक्स काम करना बंद कर देंगे सारे मनुष्य मर जाएंगे इंफेक्शन के कारण ही सामान्य संरक्षण से मर जाएंगे ऐसे में केवल गौमूत्र ही है जिस में एंटीबायोटिक गुण है जो मनुष्य की जान बचा सकता है।
यदि पेटेंट की बात अब देखते हैं गोमूत्र का एग्रीकल्चर के फिल्म में क्या यूज है तो अभी हमने ऊपर पेटेंट में देखा के गोमूत्र है ये एंटी इंफेक्शन और एंटीबैक्टीरियल है अगर गोमूत्र का छिड़काव पौधों पर किया जाए पौधों में कीड़े नहीं लगते यदि किसी पौधे पर कीड़े लग गए हो गोमूत्र का छिड़काव किया जाए तो कीड़े वहां से समाप्त हो जाते हैं यह प्रयोग मैंने खुद करके देखा है आप भी कर सकते हैं।
मुझे लगता है इसको पढ़ने के बाद कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति गोमूत्र का मजाक नहीं उड़ाएगा। गोमूत्र एक औषधि है इसका औषधि के रूप में प्रयोग होते रहना चाहिए। धन्यवाद
अथर्व आर्य
Comments
Post a Comment